NIA Investigation Expert Recruitment 2024 – राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण भर्ती अंतिम तिथि 07-05-2024

NIA Investigation Expert Recruitment 2024

NIA Recruitment 2024 – राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण भर्ती (National Investigation Agency Recruitment 2024) अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु रोजगार समाचार (Employment News) जारी किया गया है। NIA Investigation Expert Recruitment 2024 के लिए योग्‍यताधारी अभ्‍यर्थियों से अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में Walk in Interview माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।।

इस NIA Investigation Expert Recruitment 2024 अधिसूचना पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो NIA Bharti 2024 के लिए तय किये गए शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य पात्रताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि या उससे पहले तक विभाग को अपना आवेदन NIA Vacancy 2024 के लिए प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

NIA Investigation Expert Bharti 2024 से सम्बंधित विभिन्न विवरण जैसे शैक्षिक योग्यता, वेतनमान, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दिए गए NIA Vacancy 2024 पोस्ट का अवलोकन कर आप प्राप्त कर सकते हैं। NIA Recruitment 2024 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है की वे आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान NIA Bharti 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन से कर लें, उसके बाद ही अपनी पात्रता के अनुसार विभाग को National Investigation Agency Recruitment के लिए आवेदन प्रस्तुत करें।

Allcgjobs.com पर प्रतिदिन निकलने वाले रोजगार समाचार की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अतः Latest All India Jobs की जानकारी के लिए प्रतिदिन ALL CG JOBS वेबसाइट पर विजिट करें।

NIA Recruitment 2024 Detail

विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम (Name of Department) :-

  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency – NIA)

पदों के नाम (Name of Posts) :-

  • अन्वेषण विशेषज्ञ (कंसलटेंट)

पदों की संख्‍या (No. of Posts) :-

  • कुल 10 पद

Selection Process for NIA Recruitment 2024 | चयन प्रक्रिया

इस सरकारी नौकरी पर पात्र उम्‍मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ मेरिट सूची/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा (जो भी लागू हो) आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदर्शन एवं मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा। चयन प्रक्रिया की सटिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड कर चेक करें।

NIA Recruitment 2024 Salary | वेतनमान

इस संघ लोक सेवा आयोग भर्ती पर चयनित उम्‍मीदवारों को नियमानुसार सैलेरी प्रदान किया जायेगा। NIA Recruitment 2024 वेतनमान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

NIA Investigation Expert Recruitment 2024 Fees | शुल्‍क

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती (National Investigation Agency Recruitment 2024) पर शुल्क निम्नानुसार निर्धारित किया गया है। जिसका भुगतान आपको आधिकारिक अधिसूचना में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

  • सामान्‍य वर्ग (Gen) – –
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) – –
  • अजा/अजजा वर्ग (SC/ST) – –
  • आवेदन शुल्‍क/परीक्षा शुल्‍क की सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन चेक करें।

NIA Investigation Expert Recruitment 2024 Qualification | शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव

इस National Investigation Agency Recruitment 2024 भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍ववद्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी अथवा समकक्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्‍यता के संबंध में सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

NIA Recruitment 2024 Age Limit | आयु सीमा

इस NIA Recruitment 2024 सरकारी नौकरी के लिए आवेदक की आयु सीमा कम से कम 60 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग भर्ती पर आयु एवं आयु सीमा की छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करें।

NIA Recruitment 2024 Important Dates | महत्‍वपूर्ण ति‍थि एवं कार्यक्रम विवरण

National Investigation Agency Recruitment 2024 के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें निम्‍नलिखित दिनांकों का ध्‍यान रखना चाहिए ताकि उनका आवेदन फार्म सही समय पर विभाग में प्रस्‍तुत हो सके।

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 06-05-2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07-05-2024

How to Apply in NIA Recruitment 2024 | आवेदन प्रक्रिया

इस सरकारी नौकरी NIA Recruitment 2024 पर सम्मिलित होने के लिए आवेदक को Walk in Interview माध्‍यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट में जाकर लॉगऑन/रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। तत्‍पश्‍चात आवेदन फार्म अवलोकन कर उसमें समस्‍त वांछित जानकारी भरनी होगी एवं विभाग को प्रस्‍तुत करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा। आवेदन कैसे करें की सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन चेक करें।

How to fillup Application Form for NIA Investigation Expert Recruitment 2024

यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती पर आवेदन करने का तरीका:-

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.nia.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर विकल्‍प का चयन करें।
  • रेलवे भर्ती सेल भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं पात्रताओं को पूर्ण करने पर निर्देशानुसार आवेदन फार्म में जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ आदि संलग्‍न  करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान उचित माध्‍यम से करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करे एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन करने के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग में जमा करें।
  • भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

NIA Recruitment 2024 Official Notification PDF 

इस NIA Investigation Expert Recruitment रोजगार समाचार से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना एवं आवेदन फार्म या अप्‍लाई लिंक की सटीक जानकारी पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक से Official Notification डाउनलोड करें या विभागीय वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।